द फॉलोअप डेस्क
यूपी के हरदोई में ऑटो और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। घटना बिलग्राम कटरा बिल्हौर हाईवे की है, जहां क्षमता से अधिक 15 लोगों से भरी ऑटो बुधवार को अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई। वहीं, टक्कर होते ही ऑटो सड़क पर पलट गई। इससे ऑटो पर सवार यात्री उछलकर बेहद दूर जा गिरे और ट्रक में फंसकर ऑटो की पूरी छत उड़ गई। हादसे में गई 10 लोगों की जान
यह हादसा इतना भयावह था कि 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में 6 महिलाएं, 2 मासूम बच्चे, 1 पुरुष और 1 किशोरी ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान घायल होने वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे का कारण ऑटो में ओवरलोडिंग होना और उलटी दिशा में चलना बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम मृतकों की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने क्या बताया
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे एक ओवरलोडेड ऑटो माधवगंज से सवारियां भरकर बिलग्राम की तरफ आ रहा था। इसी बीच रास्ते में रोशनपुर गांव के पास एक बाइक सवार अचानक ऑटो के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कट लिया तो ऑटो सामने से आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई। इससे हादसे हो गया।